बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे पर स्थित सिंह ढाबा के पास से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाने के कार्यवाहक प्रभारी एसआई नरेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी रमेशचंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ शनिवार की दोपहर मे सिंह ढाबा के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक और एक युवती पुलिस को देखकर शकपका गए और भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई और थाने मे स्मैक का बजन किया तो तीनो के पास से 130 ग्राम स्मैक निकली। पूछताछ में एक ने अपना नाम आसिफ हुसैन पुत्र अली अहमद निवासी टिटौली थाना फतेहगंज पश्चिमी, दूसरे ने तन्मय पुत्र अरुण कुमार व एक महिला पूनम रावत पत्नी सनी डेनियल निवासी सहस्त्रधारा देहरादून बताया। कड़ाई से पूंछतांछ में बताया कि वह कस्बे राशिद पुत्र बूंदन निवासी मोहल्ला नई बस्ती, नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत पुत्र अमीर अहमद, बब्बू पुत्र रियासत से स्मैक खरीद कर बेचते है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। अन्य बांछित दोनों तस्करों के घर पुलिस ने दबिश दी है। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये है। कार्यबाहक थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्यबाही लगातार तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी। कस्बे मे स्मैक तस्करों पर कार्यबाही से एसआई नरेंद्र सिंह भी चर्चा में आ गये है।।
बरेली से कपिल यादव