एक बीड़ी के चक्कर में पीट-पीट कर मार डाला: आरोपी युवक गिरफ्तार

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर कांट पुलिस ने नन्हे अली हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी का चचेरा भाई और बहनोई सभी भी फरार है जिनको पुलिस तलाश रही है कांट थाना क्षेत्र के मोहल्ला कमलनैनपुर निवासी 55 वर्षीय नन्हे बीते शुक्रवार की रात करीब दस बजे घर से निकले थे। दूसरे दिन परीजनो को नन्हे घायल अवस्था में गांव के पास नहर के किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले थे। घायल नन्हे को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई थी। वहीं मृतक की भाभी नूरबानो ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था कांट पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए मंगवार को गांव के ही विक्रम उर्फ मटरू को साबिर भट्टा के पास गिरफ्तार किया गया अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जयसवाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में मटरू ने बताया है शुक्रबार की रात वो उसका चचेरा भाई मोहित तथा जनपद एटा के पटियारी थानाक्षेत्र के ग्राम दरियाए गंज निवासी बहनोई अजय के साथ रात में होटल पर खा पीकर वापस घर जा रहे थे ।इस दौरान रास्ते मे मुनीशेर अलीशेर के घर के पास उन्हें नन्हे अली नशे की हालत में खडे मिल गया। उसने नन्हे अली से बीडी मांग ली तो नन्हे अली गाली गलौज करने लगा जिसपर नन्हे अली से मारपीट शुरू हो गई। शोर सुनकर मुनीशेर घर के बाहर निकल आए और सभी को डांटने लगा। तो वो लोग आगे बढ गये लेकिन नन्हे अली नहर पटरी के पास जाकर फिर से उनलोगों को गाली देने लगा। जिसपर तीनो को गुस्सा आ गया उसने तैश में आकर खेत में लगा डन्डा उखाड लिया। मोहित ने नन्हे को पकड़ लिया ।जिसके बाद उसने डंडे से तथा उसके बहनोई अजय ने बेल्ट तथा चचेरे भाई मोहित ने नन्हे अली को जमकर मारपीटा। नन्हे अली बेहोश होकर गिर गया। तीनो लोग डर गये और मौके से फरार हो गए।

– अंकित शर्मा , शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *