हमीरपुर- राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी फतेहपुर की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके वार्ष्णेय के संरक्षण में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ धीरेंद्र कुमार चौहान ने छात्राओं को महत्वपूर्ण योग आसन सिखाएं तथा तथा योगा के महत्व के विषय में विस्तार से चर्चा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ अंशु बाला में छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ वंदना अग्निहोत्री, डॉ सुशील कुमार ,डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, रत्नेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्रकुमार ,अभिषेक कुमार। महाविद्यालय स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रहे।
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संपन्न
