एक दिवसीय जनता कर्फ्यू में सड़कें रही सुनी तो वहीं बाजार रहे बन्द:कर्फ्यू के दिन भी मिले कोरोना पॉजिटिव

*जनता ने भी सड़कों पर न निकलकर जिला प्रशासन का किया सहयोग।

मुजफ्फरनगर – वैश्विक महामारी कोरोना के सम्पूर्ण भारत में बढ़ते कदमों को देखते हुए जहां इसके प्रकोप से बचाव के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं, तो जनपद मुज़फ्फरनगर जिला प्रशासन ने रविवार को 24 घन्टे सम्पूर्ण एक दिवसीय जनता कर्फ्यू लगाया है जिसमे तमाम बाजार, दुकाने, सभी सड़के और आवाजाही पर सख्ती से रोक लगी है जिसका आज जनता ने भी भरपूर सहयोग करते हुए सड़कों पर न निकलकर जिला प्रशासन के साथ क़दमों से कदम मिला दिए हैं।

दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरनगर का है जहां लोक डाऊन में दी गई ढील के चलते एका एक कोरोना पॉजिटिव केसों में बढ़ोतरी होने लगी जिससे जनता के साथ ही जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दी।जिसके चलते राज्य मंत्री एंव नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने बीते दिन प्रदेश सरकार के आलाधिकारियों सहित जिलाधिकारी मु0 नगर से जनपद में एक दिवसीय जनता कर्फ्यू लगाने पर जोर दिया था उनका कहना था की जनपद के व्यापारियों से हुए मन्थन एंव जनपद की जनता की सुरक्षा व् कोरोना से बचाव के लिए सप्ताह में एक दिवसीय जनता कर्फ्यू लगाया जाये।

क्योकि जनपद में लोक डाऊन का सख्ती के साथ पालन न होने और खुद जनता द्वारा भी लापरवाही दिखाने के चलते एका एक जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों में बढ़ोतरी हुई है ।आज इस मामले में जिला प्रशासन ने जनपद भर में जनता कर्फ्यू लगा दिया गया जिसमे तमाम बाजार ,दुकाने, सड़कें आदि पूर्ण रूप से बन्द है तथा इसमें जनपद की जनता भी जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग करती दिखाई दे रही है आज शहर भर में कहीं भी कोई दुकान या रोज मर्रा जतनी भीड़ कहीं भी दिखाई नही दी ।

-: जनपद में जनता कर्फ्यू के दिन भी मिले कोरोना पॉजिटिव, बढ़कर संख्या हुई 98

कोरोना वॉयरस ने देश मे हालात दयनीय बना दिये है । हर तरफ रोज़ाना कोरोना पॉजिटिव मामलों में जबरदस्त तरीके से इजाफ़ा होता नजर आ रहा है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में भी 149 सैम्पलों की आई जाँच रिपोर्ट।जिसमे 16 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गए है जिसके बाद अब जनपद में कुल 98 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए है।

रविवार को आई रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में 10 कवाल गाँव से एक लद्दावाला एक मंसूरपुर एक भरतीया कॉलोनी ,दो रामपुरी एक खालापार ओर दो प्राईवेट लैब के है।

जिनमे से एक महिला तितावी क्षेत्र की है और एक युवक खालापार का है।जिसके बाद अब जनपद में कुल 98 एक्टिव केस हो गए है।लेकिन एक अच्छी खबर ये भी है,की आज 3 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट ठीक हुए है।

जिन्हें उनके घर भिजवा दिया गया है जबकि आज पाये गए सभी पॉजिटिव पेसेंट को ईलाज के लिए बेगराजपुर के मेडिकल कॉलिज के आईशोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *