बरेली। सोमवार को एक खेल- एक स्कूल अभियान को जमीन पर उतारने के लिए डीआईओएस डा मुकेश कुमार सिंह ने खेल शिक्षकों के साथ बैठक की। राजकीय इंटर कॉलेज मे हुई बैठक मे परिषदीय विद्यालयों, राजकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों के खेल शिक्षक शामिल हुए। डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने खेलों को बढ़ावा देने के अपने विजन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर स्कूल का अपना एक खेल होना चाहिए। उस खेल में बच्चों को इस प्रकार से तैयार करना कि वे जिला, मंडल, प्रदेश व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से होते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रौशन करे। छात्रों को खेल के जरिये करियर बनाने को प्रेरित किया जाएगा। खिलाड़ियों को लगातार खेल प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग कराया जाएगा। मॉडल राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव के साथ ही मंडल खेल प्रभारी नईम अहमद ने भी विचार रखे। खेल बैठक का संचालन डॉ अवनीश यादव ने किया। खेल बैठक मे क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, युवा कल्याण अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा एक स्कूल एक खेल के कंसेप्ट की सराहना की। बैठक के आयोजन मे बनवारी लाल गौतम, आर के शाक्य, दिनेश राठौर शिक्षक की प्रमुख भूमिका रही।।
बरेली से कपिल यादव