बरेली। जंक्शन पर यात्रियों को एक अप्रैल से यूपीआई के जरिये भुगतान की सुविधा मिलने लगेगी। दैनिक से लेकर सीजनल टिकट और बिना टिकट पकड़े जाने पर जुर्माने का भुगतान भी ऑनलाइन यूपीआई के जरिये किया जा सकेगा। रेलवे ने इस पर काम शुरू कर दिया है। यूपीआई से भुगतान की सुविधा शुरू होने के बाद टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ कम होगी। रेलवे यूटीएस मोबाइल एप और एटीवीएम से टिकट बुकिंग की सुविधा पहले से ही दे रहा है। यूटीएस मोबाइल एप से ही रोजाना औसतन 30 हजार रुपये के जनरल टिकटों की बिक्री हो रही है। इसके अलावा काउंटर पर भी टिकट के लिए यात्रियों की लाइन लगी रहती हैं। कई बार छुट्टे रुपयों को लेकर समस्या होती है। ऐसे में रेलवे यूपीआई से भुगतान की सुविधा शुरू कर रहा है। एटीवीएम से दैनिक टिकट लेने पर क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई से भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है। यात्री अब एटीवीएम से सीजनल टिकट भी प्राप्त कर सकते है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए रेलवे यूपीआई से भुगतान की सेवा शुरू कर रहा है। यात्री टिकट से लेकर सीजनल टिकट और जुर्माना समेत अन्य सुविधाओं के लिए भी यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे।।
बरेली से कपिल यादव