बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे सीबीगंज की एक्सपोर्ट केमिकल फैक्टरी के कर्मचारी चौबारी निवासी प्रदीप सिंह (35) शुक्रवार रात बेहोशी की हालत मे मिले। जिला अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रदीप के भाई अजय ने गांव के ही तीन लोगों पर शराब में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने चौबारी निवासी भारत सिंह, श्यामू समेत तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमाॅर्टम में भी जहर के संकेत मिलने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। कैंट थाना क्षेत्र के गांव चौबारी निवासी प्रदीप सिंह (36) के भाई अजय सिंह ने बताया कि प्रदीप मिनी बाईपास स्थित एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करता था। वह शुक्रवार सुबह घर से 7 बजे काम करने के लिए निकला था। फैक्ट्री से शाम 5:30 बजे छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंचा। आरोप है कि रात करीब 8:30 बजे प्रदीप के फोन से उसकी पत्नी गीता सिंह को फोन किया गया। फोन करने वाले ने हंसकर खुद को प्रदीप बताया। इस पर पत्नी ने कहा कि उसके पति से बात कराएं और वह अभी तक घर क्यों नहीं लौटे। इतने में फोन कट गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका से तुरंत प्रदीप की तलाश शुरू की। इस दौरान रामगंगा के पास स्थित एक स्कूल के सामने प्रदीप परिजनों को बेहोशी की हालत मे मिला। उसका फोन पास मे ही जमीन पर पड़ा मिला। साथ ही पास मे सल्फास के खाली रैपर भी मिले। परिजनों ने आनन-फानन मे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को शनिवार को सौंप दिया। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदीप चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके तीन भाई और एक बहन शादीशुदा हैं। प्रदीप को एक आठ साल का बेटा अनुभव और छह साल की बेटी आराध्या है।।
बरेली से कपिल यादव