जयपुर। राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित Exclusive Stardom Awards 2025 ने 24 अगस्त की शाम को यादगार बना दिया। यह भव्य समारोह Exclusive World Records और Lata Foundation द्वारा The Vogue Edition के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें देश और विदेश से आए दिग्गजों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत फैशन रैम्प वॉक से हुई, जिसने पूरे हॉल में उत्साह और जोश का माहौल बना दिया। इसके बाद गणेश वंदना ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। मंच संचालन ने दर्शकों को लगातार जोड़े रखा और समारोह को रोचक बनाए रखा।
Exclusive World Records से राजस्थान के राज मंदिर सिनेमा हॉल, चौखी ढाणी, खाटू श्याम मंदिर और सालासर बालाजी मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल जुड़े हैं। संस्था का दायरा केवल भारत तक सीमित नहीं बल्कि USA, UK, UAE, Nepal, Netherlands, Slovakia, Qatar, Ghana और Canada तक फैला हुआ है।
समारोह की मुख्य आयोजक ईशा कोहली (Fashion Influencer, Pageant Winner, Event Organiser) रहीं। उन्होंने मंच पर आते ही Exclusive World Records Operations Head डॉ. पंकज खटवानी और राजस्थान हेड डॉ. दीपक थावानी का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों में टीवी अभिनेत्री एवं सेलेब्रिटी गेस्ट नविना बोले, बीजेपी मीडिया पैनलिस्ट एवं सोशल वर्कर एकता अग्रवाल और Exclusive World Records के ब्रांड एंबेसडर एवं लंबी मूंछों के लिए प्रसिद्ध डॉ. राम सिंह चौहान मौजूद रहे, जिनका तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत हुआ। नविना बोले और एकता अग्रवाल का स्वागत Exclusive World Records – Honor Certificate देकर किया गया।
इस बार का आशा कृष्णा मेमोरियल अवार्ड एक भावनात्मक क्षण रहा। यह सम्मान डॉ. पंकज खटवानी और डॉ. दीपक थावानी की माताओं स्व. श्रीमती आशा देवी और स्व. श्रीमती कृष्णा देवी की स्मृति में प्रदान किया जाता है। इस बार यह पुरस्कार ईशा कोहली, नेपाल से डॉ. रक्षाकुमार राय और नई दिल्ली से सेहर हाशमी को दिया गया।
इसके बाद एक्सक्लूसिव स्टारडम अवार्ड्स के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें शामिल रहे – जयपुर की अंशुल सैन (फीमेल राइडर एवं कंटेंट क्रिएटर), जयपुर के डॉ. राम सिंह राजोरिया (माइक्रो आर्टिस्ट), नेपाल के डॉ. प्रकाश भुजेल (ट्रेडिशनल हीलर एवं सोशल वर्कर), जयपुर के डॉ. मुकेश गुप्ता (स्पिरिचुअल गुरु), नेपाल की सुनीता थापा (सोशल वर्कर), अजमेर के यज्ञेश मिश्रा (सोशल सर्विस एवं पब्लिक वेलफेयर), छत्तीसगढ़ के रंजीत गोटा (किसान प्रेरणा एवं पौधारोपण), नेपाल के कृष्णा बसनेट (सोशल वर्कर), जयपुर के डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा (साहित्य), जयपुर की सुमन शर्मा (सोशल सर्विस), बरेली के डॉ. तुषार सुंगवानी (राइजिंग फैकल्टी एवं काउंसलर ऑफ इंडिया), नेपाल के डॉ. रक्षाकुमार राय (6 Doctorates, 11 World Records, Author, Social Worker & 4th Dan Karate Black Belt), दिल्ली की सेहर हाशमी (मेंटल हेल्थ अवेयरनेस), रायपुर के डॉ. हेमशंकर जेतमल (सोशल सर्विस), जयपुर के डॉ. त्रिलोक चंद्र तंवर (एनर्जी हीलर, कायरोप्रैक्टर एवं एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट), मुंबई के सीए डॉ. महेश गौड़ (भारत के बेस्ट मेमोरी कोच), जयपुर की डॉ. अलका काइंया (लीगल एक्सीलेंस), नेपाल के भुवन बसनेट (सोशल वर्कर) और जयपुर के विजय पराशर (सोशल डेवलपमेंट एवं वीमेंस एम्पावरमेंट)।
कुछ प्रतिभागी व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए, लेकिन उनका भी सम्मान किया गया। इनमें शामिल रहे – कर्नाटक के वीरभद्र मज्जगी (मेमोरी बॉय), कर्नाटक के अमरीश मज्जगी (ब्लाइंडफोल्डेड साइकिल राइडिंग), मुंबई के डॉ. मुकेश एस शाह (लैंड डेवलपर, यूनिक टेंपल क्रिएटर, परोपकारी एवं सोशल कंट्रीब्यूटर), मुंबई के मास्टर हृदय भाविक बिलखिया (स्टूडेंट ऑफ विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, बोरीवली – ड्रॉइंग, कराटे एवं टैलेंट प्रतियोगिताएं), नेपाल के डॉ. नारीराम लुहार (साहित्य), ओडिशा के तुषार मोहंती (मिनिएचर आर्टिस्ट), अमेरिका की डायने कैनेडा (मल्टीटैलेंटेड वुमन) और नीदरलैंड्स की आयसे टॉप (मल्टीटैलेंटेड वुमन)।
इस अवसर पर Exclusive World Records और King’s Book of World Records के विशेष सम्मानों की भी घोषणा हुई। जयपुर के डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा को साहित्य कार्य के लिए और नेपाल के डॉ. प्रकाश भुजेल को हज़ारों लोगों को हीलिंग देने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा को King’s Book of World Records द्वारा Admirable Achiever के रूप में सम्मान मिला। दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड में अनुपस्थित रहने के कारण डॉ. राम सिंह चौहान को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नेपाल से डॉ. रक्षाकुमार राय, मुंबई से सीए डॉ. महेश गौड़ और नेपाल से सुनीता थापा ने अपने अनुभव और विचार साझा किए। उनके प्रेरणादायी शब्दों ने पूरे हॉल में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। समय की सीमाओं के कारण कई अन्य लोग अपने विचार व्यक्त नहीं कर पाए, लेकिन सभी ने आयोजन की भव्यता की सराहना की।
समापन चरण में Exclusive World Records Operations Head डॉ. पंकज खटवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं। इसके बाद सभी मुख्य अतिथियों, विशेष अतिथियों और अवार्डीज़ ने विनिंग वॉक और ग्रुप फ़ोटोग्राफ़ी में भाग लिया, जिसने इस शाम को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम का अंतिम आकर्षण फैशन शो रहा, जिसमें कई डिज़ाइनर्स ने अपने खूबसूरत ड्रेसेज़ को रैम्प वॉक के जरिए प्रस्तुत किया और पूरे हॉल में रंग और उत्साह बिखेर दिया। दर्शकों ने इस यादगार शाम का पूरे जोश और गर्व के साथ आनंद उठाया।