बरेली । एक्सक्लूसिव पंख के सदस्यों ने आज बस्तियों व अनाथालय में रहने वाली लड़कियों से मिले और उन्हें स्वास्थ से सम्बंधित सुझाव दिए।
संस्था के सदस्य पंकज खटवानी ने कहा कि आज लड़कियों का स्वस्थ होना जरूरी है । क्योकि बेटी है तो कल है। उन्होंने लड़कियों को अपने चारों ओर सफाई रखने पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि महावारी के दौरान भी आप लोग अपनी सेहत का ध्यान रखे और सैनेटरी नेपकीन का प्रयोग किया करे।
साथ ही संस्था के सदस्यों ने लड़कियों को फल बाटे व रोजमर्रा में काम आने वाली दवाईया जैसे खासी, जुकाम, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द, चोट पर लगने वाले मरहम, पट्टी, सेनेटरी पैड आदि बाटे।
संस्था की ओर से अमित शर्मा, दिग्विजय सिंह मौर्य, पंकज, मनोज आदि मौजूद रहे।
एक्सक्लूसिव पंख के सदस्यो ने गरीब लड़कियों को दिए सेहत के टिप्स
