रुड़की- रुड़की में शुक्रवार को हुई कप्तान की मीटिंग के बाद यातयात पुलिस एक्शन में आ गयी है। नगर में अतिक्रमण और सड़क पर खड़े वहानों पर कार्रवाई के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए नए कदम उठा रही है। आज भी यातायात पुलिस ने सड़क पर खड़े कई वहानों को कब्जे में लिया और कुछ के चालान भी काटे।
रुड़की में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए अधिनिस्थो और नगर के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की थी। वैठक के दौरान सामने आया था कि सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहन भी जाम लगने का मुख्य कारण बनते हैं। आज यातायात उप निरीक्षक योगेश सक्सेना के नेतृत्व में टीम ने ऐसे वहानों पर कार्रवाई शुरू की जो कि सड़क पर खड़े और जाम लगने का कारण बन रहे थे। टीम ने रुड़की के सिविल लाइंस बाजार से एक दुपहिया वाहन और विशाल मेगामार्ट से चार वहानों को क्रेन की मदद से उठाकर अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही सिविल लाइंस में सड़क पर खड़ी एक गाड़ी चालक का 500 रुपए का चालान किया। अन्य वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई की गई है। इस दौरान विशाल मेगामार्ट और वी टू में शॉपिंग के लिए आये ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई। लोग शॉपिंग छोड़कर अपनी बाईकों को लेकर भागते नजर आए। योगेश सक्सेना ने बताया कि अपने वहानों को दायरे न खड़ा करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट