भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र मे एंबुलेंस से अस्पताल जाते समय रास्ते मे गर्भवती की हालत बिगड़ गई। उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। एंबुलेंस स्टाफ ने गाड़ी रास्ते मे रोककर प्रसव कराया। उसके बाद जच्चा बच्चा को सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। भुता के गांव अमीरती निवासी सत्यपाल की पत्नी सरिता गर्भवती थी। सोमवार की रात उसे प्रसव पीड़ा होने लगी तो आशा ने एंबुलेंस के लिए फोन किया। कुछ देर बाद एंबुलेंस गांव पहुंची और सरिता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने लगी। रास्ते मे गर्भवती सरिता को प्रसव पीड़ा होने लगी तो उसकी हालत देखते हुए एंबुलेंस पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुमनेश ने पायलट विवेक से गाड़ी सड़क किनारे रुकवा दिया। स्टाफ ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराया और जच्चा बच्चा को सीएचसी कुआडांडा में भर्ती कराया।।
बरेली से कपिल यादव