बरेली। रविवार को ऋषिकेश के महामंडलेश्वर व श्रीकृष्णायन देसी गौरक्षा शाला हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष ईश्वरीदास महाराज का नाथ नगरी स्थित श्री श्याम कामधेनु रक्षालय व औषधालय ट्रस्ट के हरगोविंद नगर स्थित कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। जिसमे महामंडलेश्वर ने बताया कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि गौमाता को प्रत्येक परिवार से पहली रोटी गौ माता के नाम निकाल कर गौ माता को खिलानी चाहिए परन्तु आज समाज का प्रत्येक परिवार सिर्फ स्वार्थी बना हुआ है ऐसे में समाज को स्वयं जागरूक होना चाहिए। श्रीश्याम कामधेनु रक्षालय एवं औषधालय ट्रस्ट के संस्थापक व राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रस्ट की पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से 50 बीघा जमीन पर स्थित चठिया फैजू तहसील फरीदपुर मे गौशाला का निर्माण पूर्ण हो चुका है। गौ माता गौ बत्स के लिए चारागाह की उचित व्यवस्था सुचारू से चल रही है। इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, तृप्ति सिंह, कैलाश घिरियाल, गौसेवक सुधीर यादव, मनोज गौर, चेतेन्द्र पाल सिंह, ओमवती देवी, प्रतिभा सिंह, कुंवर युवांश सिंह मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव