उर्स मे बवाल का आरोपी गिरफ्तार, सात नामजद सहित 500 पर मुकदमा

बरेली। जिले में आला हजरत उर्स के दौरान बवाल और हंगामा कर पुलिस के रोकने पर पथराव करने के आरोप मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने सात नामजद समेत 500 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि जिले में आला हजरत उर्स मे सोमवार को मना करने के बाद भी सैकड़ों की भीड इस्लामिया ग्राउंड जा रही थी। पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया। विरोध में जायरीनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे तीन घंटे तक शहर का माहौल तनावपूर्ण बना रहा। इस मामले में एक उपद्रवी दानिश पुत्र करामत निवासी सूफीटोला को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मोहनपुर गौटिया निवासी जफर, मुन्ना खां का नीम निवासी शोएब हकला, श्यामगंज रोड निवासी वसीम, श्यामगंज रोड निवासी जुबई, जगतपुर चौकी क्षेत्र पैराडाइज मैरिज हॉल के सामने रहने वाला फाजिल, श्यामगंज रोड निवासी नन्हे सहित 500 अज्ञात के खिलाफ बलवा, पथराव समेत कई धाराओं में थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पथराव करने के आरोप मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *