बरेली। 107वें उर्स-ए-रजवी को सकुशल संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। कमिश्नर, एडीजी, डीएम, डीआईजी और एसएसपी बुधवार सुबह से लेकर शाम तक निगरानी करते रहे। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और एडीजी रमित शर्मा इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में मौजूद रहकर उर्स की समाप्ति तक व्यवस्था देखते रहे। देर शाम जायरीनों की सकुशल वापसी शुरू होने के बाद ही अफसरों ने राहत की सांस ली। उर्स-ए-रजवी के अंतिम दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने को कहा। करीब 55 सौ पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान ड्यूटी पर तैनात रहे 11300 कर्मियों की ड्यूटी डीडीएमएस के जरिये चेक की गई। शहर की मुख्य सड़कों और उर्स स्थल पर जाने वाले मार्गों पर 300 से अधिक बैरियर लगाए गए। एसएसपी ने विशेष रूप से जायरीन की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और भीड़-प्रबंधन की निगरानी की। एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, कोतवाली प्रभारी अमित पांडे समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव