बरेली – 105 वें व उर्स-ए-रजवी के मौके पर हकीम आहिल मुस्तफा क़ादरी की तरफ़ से उर्स में मथुरापुर स्थित मदरसा में कैंप लगाया जाएगा । जिसमें आयुर्वेदिक दवा 15 हजार जायरीनों को मुफ्त दी जाएगी। टीम क़ादरी आयुर्वेदिक के डॉक्टर आहिल मुस्तफा क़ादरी ने बताया कि इस मौके पर देश- विदेश से आए हमारे मेहमान सब के लिए दवा मुफ़्त दी जाएंगी। बताया कि टीम क़ादरी आयुर्वेदिक और जमात ए रज़ा मुस्तफा ब्रांच करगैना के जिम्मेदार लोग भी रहेंगे क़ादरी टीम के हैड आकील अहमद क़ादरी, उपहैड डॉक्टर आहिल मुस्तफा क़ादरी, सादर अब्दुल मुस्तफा क़ादरी, नायब सादर शारूक रज़ा क़ादरी, मोनिश रज़ा, सोहैब अजहरी, अज़हर रज़ा, ओवेस रज़ा अजहरी, आबिद रज़ा, वाहिद रज़ा, सोहिल रज़ा, मुशाहिद रज़ा, अलाउद्दीन रज़ा, अमीर रज़ा, अरसालन रज़ा, तौकीर आलम, माजूम रज़ा,सैफ रज़ा, आदि मौजूद रहेंगे।
– बरेली से तकी रज़ा