उप डाकघर में आधार कार्ड का काम ठप्प:6 माह में बने मात्र चार आधार कार्ड

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्वे में बने उप डाकघर में पिछले एक माह से आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में पब्लिक प्रतिदिन उप डाकघर का चक्कर लगा रही है। आधार के महत्व को बढ़ाते हुए सरकार ने इसे अतिमहत्वपूर्ण के श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ अलग ही है। यहां उपडाकघर में पिछले एक साल से सभी मशीन तो लगी हैं लेकिन धूल ही फांक रही हैं। यहां जब से मशीन आयी है तब से अब तक सिर्फ चार आधारकार्ड बने हैं। वह भी शासन को मात्र यह दिखाने के लिए काम हो रहा है। उधर, उप डाकपाल कर्मचारियों की कमी बता रहे हैं। आधार पिछले कुछ समय से महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। इसके बगैर कई महत्वपूर्ण काम रुक जा रहे हैं। आधार बनवाने के लिए कई दिनों तक भागदौड़ करते देखे जा रहे हैं। विडंबना यह है कि बैंक ऑफ बड़ौदा व उप डाकघर कस्वे में आधार कार्ड बना रहा है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतने लंबे क्षेत्र में सिर्फ दो जगह यह सुविधा से कितनी दिक्कत होती होगी। एक साल पहले आधारकार्ड बनाने की सारी व्यवस्था हुई तो लोग काफी खुश थे कि अब आसानी से आधार बन जायेगा लेकिन सभी मशीनें आज तक धूल फांक रही हैं।
उप डाकघर भिटौरा रवड फैक्ट्री में डाकपाल के अलावा दो अन्य कर्मचारी भी उपलब्ध हैं फिर भी कर्मचारियों का बहाना बनाकर आधार कार्ड बनाने से पल्ला झाड़ रहे हैं जिससे जनता को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। इस बाबत उप डाकपाल अरविंद कुमार ने कहा कि 15 से 20 दिन से मशीन खराब है जिसको मुख्य डाकघर के एसएसपी को बता दिया गया है। इसके अलावा दो कर्मचारी के जगह मैं अकेला क्या-क्या करूं। विभाग द्वारा जब तक यहां एक बाबू नहीं भेजा जाएगा।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *