उपभोक्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित हो समाधान

बरेली। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन मे शुक्रवार को सर्किट हाउस, काटजू मार्ग स्थित सभागार में समीक्षा बैठक में सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में बरेली क्षेत्र प्रथम की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, आरडीएसएस योजना और बिजनेस प्लान 2024-25 एवं 2025-26 में चयनित कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रो. श्याम बिहारी लाल, संजीव अग्रवाल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान किया जाए। जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि उपभोक्ताओं से बिना रसीद भुगतान न लिया जाए और अवर अभियंता स्तर तक सभी कर्मचारियों और उच्च अधिकारियों के मोबाइल नंबर विद्युत उपकेंद्रों और जनप्रतिनिधियों के कार्यालयों में उपलब्ध कराए जाएं, ताकि पारदर्शिता और त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके। विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य अभियंता बरेली क्षेत्र प्रथम ज्ञान प्रकाश, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता नगरीय ब्रह्मपाल, अधीक्षण अभियंता पारेषण मंडल अंशुमान सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *