बरेली। उपजा प्रेस क्लब ने संविधान दिवस की संध्या पर रात्रि आठ बजे से रेलवे स्टेशन प्रांगण मे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे अलाव एवं कुल्लड़ वाली चाय के साथ संविधान पर चर्चा की। इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी आन बान और शान हमारे तिरंगे झंडे के तले संविधान पर चर्चा और ढपली के साथ गीत संगीत के साथ सजाई गई। यह शाम नई राजनीतिक संस्कृति की दस्तक भी है। इस अवसर पर कार्यक्रम मे ह्यूमन चेन की प्रमुख डा. उज्मा कमर, इशरफील खान राशिमी, मयंक शुक्ला मोंटी, लकी शाह बाक्सर, कलीम उद्दीन, राजीव शांत, राजनीतिक एक्टीविस्ट सम्युन खान, गुंजन सक्सेना, प्रीति, सूमैग कंपनी के चेयरमैन सौरभ तोमर, राजन तोमर, भविष्य, मयंक, वरदान, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना जाने माने लेखक, चिंतक सुनील मानव, ऊर्जा विशेषज्ञ विशेष कुमार आदि ने इस परिचर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने विचार रखे। कार्यक्रम के बीच बीच में भक्ति से ओतप्रोत गीतों के द्वारा आशीष कुमार जौहरी, कौशिक टंडन, सचिन पाठक, मयंक शुक्ला मोंटी एवं गुंजन सक्सेना आदि ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में उपजा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह बंटी, पुत्तन सक्सेना के साथ साथ बरेली की कई मशहूर हस्तियों ने भी अपनी शिरकत की। अंत मे आशीष कुमार जौहरी द्वारा गाए देश भक्ति गीत यह देश है वीर जवानों का पर सभी ने ताली बजाकर एवं साथ गाकर संविधान दिवस को बहुत ही जोश के साथ मनाया।।
बरेली से कपिल यादव