रिठौरा, बरेली। जनपद के रिठौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन जल्द शुरू होने वाला है। सीएचसी पर स्टाफ की तैनाती हो गई है और उपकरण-दवाएं भी गुरुवार को पहुंच गई। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने गुरुवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था देखने के साथ ही साफ-सफाई का निर्देश दिया। बीते साल रिठौरा सीएचसी बनकर तैयार हो गई थी लेकिन स्टाफ की तैनाती नही होने की वजह से यहां स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहीं हो सकी। अब यहां स्टाफ की तैनाती हो रही है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह सीएचसी पहुंचे। वहां नवाबगंज सीएचसी से जरूरी दवाओं का स्टाक मंगाया गया। साथ ही लैब मे जांच के लिए जरूरी उपकरण भी आ गए है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवा शुरू करने की तैयारी करीब पूरी हो गई है। कुछ दवाएं है। जिनका स्टाक जल्द पहुंच जाएगा। संभावना है कि अगले सप्ताह से सीएचसी का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे आसपास की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। यहां नियमित ओपीडी के साथ ही बच्चों के टीकाकरण की सुविधा होगी।।
बरेली से कपिल यादव
