मध्यप्रदेश,शाजापुर-प्रधानमंत्री मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ-2018 के लिए उद्यानिकी फसलों के बीमा कराने हेतु जिले में शिविरों को आयोजन किया जा रहा हैं। जिले की उद्यानिकी फसल संतरा, बैंगन, टमाटर, प्याज, मिर्ची एवं पपीता के लिए बीमा होगा।
उपसंचालक उद्यान के.पी.एस. परिहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालापीपल नर्सरी में 31 जुलाई 2018, शुजालपुर में 01 अगस्त 2018, मो. बड़ोदिया में 02 अगस्त 2018 तथा शाजापुर के लिए ग्राम दुपाड़ा में प्रातः 10.30 बजे से शिविर आयोजित किए गए है। फसल बीमा कराने के लिए किसान भाई आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बुआई प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक या निरस्त चैक एवं भू-अधिकार पुस्तिका साथ लेकर शिविरों में आएं। शिविर में बीमा कराने के लिए मैदानी अमले के साथ-साथ कामन सर्विस सेन्टर कार्यकर्ताओं को भी उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है। शिविर स्थल पर ही किसानों का तत्काल बीमा कराया जाएगा।
– राजेश परमार ,आगर मालवा