पिंडरा/वाराणसी-पालीथिन मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को करखियाव स्थित एग्रो पार्क के उद्यमियों ने फूलपुर से पिंडरा तक जन जागरूकता रैली निकाली और हजारो कैरी बैग ग्रामीणों को वितरित किया।
रविवार को फूलपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल गेट से सुबह 9 बजे निकली रैली को एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव और जॉइन्ट कमिश्नर उद्योग उमेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में शामिल संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज खालिसपुर की सैकड़ो छात्र छात्राओं ने पालीथीन के प्रयोग से होने वाले हानियों के बाबत तख्तियों पर लिखे नारे लगाकर जागरूक करने के साथ लोगो को कैरी बैग वितरित किया। एग्रो पार्क के उद्यमी स्वयं सब्जी वाले और दुकानदारों के साथ ग्रामीणों को कैरी बैग वितरित किया। फूलपुर से 3 किमी लम्बी निकली रैली में एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष कमल अग्रवाल,लघु उद्योग काशी के अध्यक्ष राजेश सिंह शुभम अग्रवाल, मनोज त्रिपाठी, आनन्द जायसवाल, मनोज मधेशिया, श्री प्रकाश मिश्र, हेमन्त मिश्रा, वीरेंद्र दुबे समेत दर्ज़नो उद्यमी रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी