बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं के प्रकरणों को सुनते हुए समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से कराए और मंडल के प्रत्येक जनपद मे निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाए। मंडलायुक्त कमिश्नरी सभागार मे मंडलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। ट्रांसपोर्ट नगर में अग्निशमन केंद्र की स्थापना हेतु दोबारा पत्र प्रेषित करे। मंडलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर से नालियों व सड़को के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। भूखण्डों को विक्रय करने हेतु ऑनलाइन निवेश मित्र पोर्टल पर मेगा फूड पार्क, बहेड़ी के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए है। मेगा फूड पार्क में अभी 84 छोटे भूखण्डों एवं 2 बड़े भूखण्डों के आवंटन के लिए आवेदन कर सकते है। मेगा फूड पार्क में 84 छोटे भूखण्ड एवं 2 बड़े कुल 86 भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध है। 5 भूखण्डों का आवंटन हो चुका है। मेगा फूड पार्क बहेड़ी में इंटरनल विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। विद्युत उपकेन्द्र 33/11 तैयार हो गया है। 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। दो से तीन माह में लाइन का समस्त कार्य पूर्ण हो जाएगा। आवंटन हेतु इकाईयों से सम्पर्क किया जा रहा है। बैठक में निर्देश दिए कि मेगा फूड पार्क, बहेड़ी की अवस्थापना सुविधाओं व आवंटन पर आरएम, यूपीसीडा त्वरित कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक मे अवगत कराया जाए। मंडलायुक्त ने मौके पर जाकर कार्यों को देखने के निर्देश दिए और कहा कि जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जाए। बैठक मे जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव