उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण- डीएम

बरेली। डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि उद्योग बन्धु की बैठक एक अहम बैठक है। सभी सम्बन्धित अधिकारी बैठक में स्वयं प्रतिभाग करे। अपने सहायक को न भेजें। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों के जो भी प्रकरण हों, उसका समय सीमा व प्राथमिकता के अन्तर्गत निस्तारण किया जाए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि उद्योग बन्धु समीक्षा बैठक हर माह 28 को निश्चित कर दी जाए। इसी तारीख को हर माह आयोजित की जाए।।जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु की समीक्ष बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में संयुक्त निदेशक, उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता ऋषि रंजन गोयल ने जिलाधिकारी को विगत हुई बैठक की कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि जिन विभागों के निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरण है उनको पत्र प्रेषित करते हुए शीघ्र निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने रिछा डंडिया वाली पुलिया से डांडी हमीर बंजरिया मार्ग के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी और गन्ना विभाग आपस में मिलकर एक सप्ताह में बैठक करते हुए उक्त प्रकरण का निस्तारण कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता, सहित सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी सचिव सेट्रल यू.पी चैम्बर ऑफ कामर्स एड इन्डस्ट्री, अध्यक्ष औद्योगिक संघ भोजीपुरा, महासचिव एल.यू.बी, अध्यक्ष राईस मिलर्स सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *