उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिया धरना

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के समस्त तहसीलों के समस्त लेखपालों द्वारा रिक्शा स्टैंड पर जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह पालीवाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार किया गया। मंगलवार की अध्यक्षता रामजन्म सिंह ने किया। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ ने प्रदेश के लेखपालों की मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया।धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा कि आज लाखों-लाख की संख्या में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों का सत्यापन रूका है, आम जनता के किसी प्रार्थना पत्र व शिकायत का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। सरकार हठधर्मिता का रूख अख्तियार किये हुए है। लेखपाल संघ प्रतिकात्मक विरोध जताकर वर्षो समय सरकार को दिया लेकिन सरकार हमारी जायज मांगों को न मानकर आम जनता को परेशान कर रही है। सरकार ने आज, जाति, निवास जारी करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को अधिकृत की है। लेकिन उनके संगठन द्वारा इस कार्य को करने से इंकार कर दिया गया है। राजस्व निरीक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लेखपाल का साफ देने का पत्र शासन को दिया गया हैं। जिसमें कहा गया है कि कोई भी राजस्व निरीक्षक लेखपाल सम्बन्धी कार्य नहीं करेगा। उन्होने बताया कि इसके अलावा चकबंदी लेखपाल संघ द्वारा भी शासन को राजस्व लेखपालों के समर्थन में पत्रक दे दिया है कि लेखपालां की 8 सूत्रीय मांगों को शासन पूरा करेगा। अगर शासन मांगों को नहीं पूरा करती है तो हम लोग भी लेखपालों के समर्थन में उतरेंगे।
जिला मंत्री रमाश्रय यादव ने कहाकि हम लोग शासन से अपना पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक और शैक्षिक योग्यता स्नातक करने की मांग कर है। इससे शासन का कोई वित्तीय भार नहीं बढ़ रहा है। बावजूद इसके सरकार अपने जिद पर अड़ी हुई है, प्रशासन पंगु हो चुका है। मुख्यालय पर चले रहे धरने में मंगलवार को हजारों की संख्या में लेखपालों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। धरने का संचालन रामप्यारे यादव ने किया। धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, मंत्री अनिल कुमार तिवारी ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर सतीश अहमद, रामप्यारे यादव, प्रेमप्रकाश यादव, अमित कुमार पाण्डेय, गोरखनाथ यादव, यशपाल चौहान, रामकृपाल सिंह, सुनील चौधरी, रामानुज श्रीवास्तव, सुनील यादव, रामजन्म सिंह, राधेश्याम यादव, कुंजन यादव, अशोक यादव, सौरभ, दिनेश फहीम अहमद,कृष्ण कुमार, साधना सिंह, सुनीता कुमारी, डाली यादव, शकील अहमद, शिवशंकर सिंह, सुजीत कुमार मौर्य, समरजीत यादव, राजबहादुर यादव, चन्द्रशेखर यादव, नरेन्द्र बहादुर यादव, अमित, अरूण, कमलेश, सरोज, उमेश नरायण, बसंतु राम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *