बरेली/फतेहगंज पश्चिमी /मीरगंज -अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी भी उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के एड्स नियंत्रण अथवा जन-जागृति का कम करता है। राज्य के सभी जिलों में एड्स को रोकने के लिए और उच्च जोखिम-वाले समूहों और आम जनता में एचआईवी / एड्स के संचरण नियंत्रण में जिला अस्पताल स्तर पर सुरक्षा क्लिनिक नाको द्वारा स्थापित किये गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा एचआईवी शिविर का चुरईदलपतपुर के आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजन किया गया। जिला अस्पताल बरेली से आरटीआई /एसटीआई काउंसलर विनीता पांडे जिला क्षय रोग केंद्र बरेली से आलोक मीरगंज सीएचसी से आईसीटीसी एल टी वीनू यादव द्वारा 114 लोगों की एचआईवी जांचे की गई। आई सी टी सी काउंसलर अंजली सक्सेना द्वारा काउंसलिंग की गई इसके साथ ही सामान्य स्वास्थ्य जांच हेतु सीएचसी की डॉ नेहा चंद्रा व फार्मासिस्ट हेमलता विवेकानंद ज्योति कुमारी द्वारा शिविर में दवा वितरण परिवार कल्याण सामग्री किशोर /किशोरी परामर्श किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आतिफ मसूद द्वारा मरीजों को परामर्श दिया गया शिविर में सीएचसी से वी०पी०एम० पुनीत सक्सेना द्वारा पर्यवेक्षण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शकील अहमद अंसारी ,वसीम अहमद,सोहेल खान,ए एन एम काजल गौतम , महेंद्र बाबू ,यशपाल दिवाकर, अख़्तर सैफी, गुड्डू मौर्य, आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,गांव की आशा तमाम लोग मौजूद रहे ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट