बरेली – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बरेली महानगर युवा इकाई का आज गठन किया गया, जिसमे अग्रिम गुप्ता जी को महानगर अध्यक्ष एवं अमित कंचन जी एवं अमित शर्मा जी को महानगर महामंत्री नियुक्त किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल जी एवम उपाध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता जी उपस्थित रहे। कार्यकारिणी की घोषणा अनंत वास्तु कार्यालय पर महानगर महामंत्री मनीष अग्रवाल (नाइस) द्वारा की गई। महानगर महामंत्री मनीष अग्रवाल जी ने बताया की वरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर श्री विशाल शर्मा श्री आयुष अग्रवाल एवं श्री उमंग अग्रवाल तथा महानगर उपाध्यक्ष श्री अंशुल मल्होत्रा श्री पीयूष गुप्ता, श्री मोहित गुप्ता, श्री रजनीश गंगवार, महानगर महामंत्री श्री अमित शर्मा, श्री अमित कंचन तथा मीडिया प्रभारी श्री अजय अरोरा व सह मीडिया प्रभारी श्री संदीप अरोरा महानगर मंत्री श्री अंकुर शर्मा श्री गौरव गुप्ता, श्री राजेंद्र रावत, श्री ऋषि साहनी तथा श्री सुनील कुमार को मनोनीत किया गया है ! इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अग्रिम गुप्ता ने सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई प्रदान की ।