उत्तराखंड से लाए गए 418 तोते बरामद, दो गिरफ्तार

बरेली। वन विभाग की टीमों ने गुरुवार को रामपुर निवासी दो तस्करों को हिरासत मे लिया है। कार से भाग रहे दोनों तस्करों को पीछाकर सीबीगंज मे दबोचा गया। उनकी कार से पांच पिंजरी मे बंद 418 तोते बरामद किए गए है। ये तोते उत्तराखंड के जंगलों से पकड़कर दिल्ली मे बेचने के लिए ले जाए जा रहे थे। शुक्रवार को वन विभाग तोतों को जंगल में छुड़वाएगा। मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंह और डीएफओ दीक्षा भंडारी को सूचना मिली कि तोतों की बड़ी खेप उत्तराखंड से लाई जा रही है। डीएफओ के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी वैभव चौधरी ने तीन टीमें बनाकर घेराबंदी की। इस्लामियां मार्केट के पास एक टीम लगी। वहां एक कार पहुंची लेकिन पक्षी तस्करों ने सूचना लीक कर दी। इसके कारण दोनों युवक कार लेकर चौपुला की ओर भागे। यहां से आरोपी कार लेकर बचते बचाते किला की ओर निकल गये। टीमों ने पीछाकर सीबीगंज में कार को पकड़ लिया। कार की डिग्गी में पांच बड़े पिंजरे निकले। उनमें 418 तोते कैद थे। रामपुर निवासी आरोपी अर्सलान और राकिब ने बताया कि तोते उत्तराखंड के जंगलों से पकड़े गए हैं। दोनों ने एक व्यक्ति के बारे में बताया जो उत्तराखंड से बरेली तक तोतों की सप्लाई करता है। जो यहां से लग्जरी कारों के जरिए दिल्ली ले जाए जाते हैं। वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्राविधानानुसार मुकदमा दर्ज किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *