पौड़ी गढ़वाल – रिखणीखाल विकासखण्ड का बडखेत मला कुंजखाल धामधार रथुवाढाब मोटर मार्ग सालों से पूरा नही हुआ है। क्षेत्रीय समाजसेवी मंगत सिंह रमोला के अनुसार भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री व उत्तराखंड के अच्छे नेताओं मे से एक माननीय भुवन चंद्र खंडूरी ने पूर्व में इस सडक के लिए घोषणा की थी जो कि कई वर्ष बीतने के बाद भी पूरी नही हुई इस मार्ग पर झुण्डई सारी चांदपुर व अन्य कई गाँव आते हैं। जो आज भी सडक से वंचित हैं ।
समाजसेवी मंगत रमोला का कहना हि कि इस मार्ग का तीन बार सर्वे हो चुका है व वित्तीय स्वीकृति के लिए पीडब्ल्यूडी पौड़ी ने देहरादून भेजा है जो कि अब तक स्वीकृति होकर नहीं आया है।
राज्य व केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो गांव गांव को सडक से जोड़ने की बात कहती है लेकिन लगता है ये सब योजनाएं धरातल पर नही है इस विकासखण्ड के कई गांव आज भी सडक व अन्य कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट