पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र के ग्राम सभा बडखेत मला के एक 102 दाैलत सिंह नेगी जो आजतक सरकारी योजनाओं से वंचित है।एक तरफ सरकार कहती है कि मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ और दूसरी तरफ दाैलत सिंह नेगी जैसे बुजुर्ग के लिए शायद सरकारी सिस्टम के साथ साथ उनके बच्चे भी इस अवस्था में उनके साथ नही है।
जानकारी के अनुसार दाैलत सिंह नेगी का मकान भी अच्छी हालत में नही है। गैस कनेक्शन भी नही है ये बुजुर्ग आज भी लकडी जलाकर खाना बनाते हैं।
दाैलत सिंह नेगी का कहना था कि वे एक टाइम ही भाेजन बनाते हैं और तीन टाईम खाते है। पेयजल की स्थिति एेसी है कि नल ताे घर पर ही है परंतु पानी उसमें कभी कभी ही आता है। दाैलत सिंह नेगी के बच्चे राेजगार व बच्चे पढाने की वजह से शहरों में रहते हैं।अपको अवगत करा दूँ कि बच्चों की पढाई व राेजगार की वजह से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के कई गाँवों में कई बुजुर्ग इस कारण घर में अकेले रहने को मजबूर हैं।
-इंद्रजीत सिंह असवाल,उत्तराखंड पाैडी गढ़वाल