पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड विधानसभा लैंसडौन के विधायक जी से अपील की है कि आप से जब विधायक निधि खर्च नही हो पा रही तो एक काम तो कर ही सकते हैं भूल जाइए की आप विधायक हैं ये सोचिये की आप ग्राम सभा चपडेत के प्रधान हैं और आपके पास बजट आया है अपने गांव की सड़क के डामरीकरण का आप से अनुरोध है कि ढोंटियाल वन चौकी से ऊपर जो सड़क बसड़ा के लिए जाती है उसमें डामरीकरण करवा दीजिये विधायक निधि के पैसों से चलिए आपको विधायक निधि ज्यादा खर्च नही करना तो (रिकॉर्ड बनाना है) डामरीकरण की जगह उस सड़क में जो खड़े पत्थर हैं उनमें बुलडोजर घुमाकर मिट्टी ही डलवा दीजिये उस एक या दो किलोमीटर की पथरीली सड़क में आधे घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है स्थानीय होने के कारण आप समझ सकते हैं आप कई बार उस मार्ग से गांव गए होंगे अगर तो आपने भी महसूस किया होगा उस आधे घंटे में उस सड़क में लगने वाले झटकों की वजह से तशरीफ़ को बहुत परेशानी होती है घर पहुंचने पर तशरीफ़ टिका कर न तो सही से बैठा जाता है न लेटा जाता है ये हाल तो 4 व्हीलर में होते हैं सोचिए 2 व्हीलर वालों का क्या हाल होता होगा उनकी तो कमर भी अकड़ और जकड़ जाती होगी इसलिए आपसे अनुरोध है आपके विधायकी के बचे हुए कार्यकाल में जितनी जल्दी हो सके उस सड़क के लिए विधायक निधि से कुछ खर्च कर लीजिए हमे लगेगा कि पूरे विधानसभा लैन्सडौन का विकास हो गया है वैसे समस्याएं तो हजार हैं लेकिन ये समस्या आपके गांव के ज्यादा नजदीकी है कम से कम इसपर तो ध्यान दे ही दीजिये।
(आपके विधानसभा क्षेत्र का एक उद्वेलित मतदाता)
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल