* 2 जुलाई को सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था प्रमोद
* जनपद देहरादून के इन्द्रेश अस्पताल में चल रहा है उपचार, आर्थिक तंगी के कारण टूट रहा है परिवार
पौड़ी गढ़वाल- गरीबी, लाचारी और मुफलिसी क्या होती है, इसे वही व्यक्ति समझ सकता है, जो इसके साथ जीता है। ऐसे परिवारों पर तब दुःखों का पहाड़ टूट पड़ता है, जब परिवार के किसी सदस्य पर बीमारी घर कर जाती है या दुर्घटना के कारण उसकी जिंदगी तराजू की तरह झूलती है। ऐसा ही एक अभागा युवक है, जो सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि युवक के उपचार के लिए पैसे ही नहीं जुट पा रहे हैं।
रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत चैंडा-सिराईं (भरदार) निवासी 21 वर्षीय प्रमोद सेमवाल पुत्र राधाकिशन 2 जुलाई को श्रीनगर में बाइक दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया था। हादसे के कारण उसकी सांस नली और जबड़े को भारी क्षति पहुंची है। हादसे के दिन ही प्रमोद के भाई की शादी थी। आनन-फानन में परिजन उसे इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में ले गये। जहां उसका उपचार चल रहा है। डाॅक्टरों ने उसकी सांस नली गले से निकाल दी है। अभी उसके जबड़े का आॅपरेशन चल रहा है। स्थानीय विधायक भी अबी तक प्रमोद के हाल जानने नही आये न ही सरकार द्वारा इनकी काेई मदद की गई।
प्रमोद कम से कम एक माह तक आईसीयू में भर्ती रहेगा। परिजनों ने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से कर्जा लेकर किसी तरह अस्पताल में साढ़े तीन लाख रुपये जमा कराये। अभी भी दो लाख रुपये की और जरूरत पड़ रही है। धियाड़ी-मजदूरी कर परिवार पालने वाले प्रमोद के पिता राधा किशन के पास अब फूटी कौड़ी तक नहीं है। अपने लाडले की इस तरह दशा देखकर मां के आंसू नहीं थम रहे।
विपत्ति की इस घड़ी में इस गरीब परिवार की मदद के लिए अपना योगदान दीजिएगा। सभी के साझा प्रयासों से इस परिवार की आर्थिक मदद हो सकती है और एक जिंदगी को नया जीवन मिल सकता है।
अधिक जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबरों पर आप जानकारी ले सकते हैं।
9837420749-जसोधर सेमवाल, प्रमोद के चाचा
8941094308-राधाकृष्ण सेमवाल, प्रमोद के पापा
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट