*जिला अधिकारी देंगे बार का लाइसेंस
उत्तराखंड – उत्तराखंड में अब शराब पहले से सस्ती मिलेगी,सरकार ने नई आबकारी नीति में बदलाव कर के शराबियों पर तरस कर दी है,अब शराबी जमकर शराब का सेवन करेंगे,और जिलों में बार का लाइसेंस देने का अधिकार भी अब जिलाधिकारी को दे दिया गया है। दरअसल राज्य सरकार की कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है, इसके बाद अब उत्तराखंड में यूपी के रेट पर या उससे कम पर शराब बिका करेगी। जिलाधिकारी जिन बार को लाइसेंस देंगे वो 3 साल के लिए वैध होंगी। शराब बिक्री से राज्य में 36 सौ करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। दुकानों का आवंटन लॉटरी से होगा।
– इन्द्र जीत सिंह असवाल की रिपोर्ट