उत्तराखंड में किसानाें की कर्ज माफी न करने व मोबाइल शराब की वैन पर जताया आप ने विरोध

उत्तराखंड/देहरादून- जनपद देहरादून में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के किसानों की कर्ज माफी न करने के गैर जिम्मेदाराना बयान व तीर्थनगरी ॠषिकेश के ढालवाला में मोबाईल शराब दुकान संचालित किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

ज्ञात हो कि गत दिनों भाजपा मुख्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा था कि किसानों के कर्ज माफ करना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है और न ही भाजपा ने कभी ऐसा वादा किया है।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री के वक्तव्य से साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार व इसकी नीतियाँ किसान विरोधी हैं। अपने चुनावी वादों में सौ दिनों में किसानों के कर्ज माफ करने वाली भाजपा आज केन्द के साथ-साथ राज्य में भी अपने घोषणापत्र में किये वादों से साफ-साफ मुकर रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य दोनों में भाजपा सरकार किसानों का शोषण और पूंजीपतियों का पोषण कर रही है। बैंकों के लाखों-करोड़ों रूपये डकारने वाले बड़े-बडे़ व्यापारिक घरानों के कर्जों को बट्टे खाते में डाला जा रहा है और देश भर के गरीब मजबूर किसान छोटे-छोटे कर्ज के भार से आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। उत्तराखंड में भी जबसे भाजपा की सरकार सत्ता में आई है आठ किसानों द्वारा कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने की घटनायें सामने आयी हैं, ये प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है जो राज्य के लिये शर्मनाक व भयावह स्थिति है।

श्री पिरशाली ने तीर्थनगरी रिषिकेश के ढालवाला में मोबाईल वैन द्वारा शराब आपूर्ति किये जाने पर वित्त व आबकारी मंत्री प्रकाश पंत को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार शराब माफियाओं के हाथों खेल रही है और उनके आगे नतमस्तक है। शराबबंदी का चुनावी वादा भी एक जुमला साबित हुआ है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पहले तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ढेंगा दिखाते हुये गली-मोहल्लों में शराब के ठेके खुलवा दिये गये और अब क्षेत्रवासियों की जनभावनाओं को दरकिनार कर तीर्थनगरी में भी शराब माफियाओं का जाल फैलाया जा रहा है। युवा पीढ़ी को रोजगार मुहैया करा पाने में असफल रावत सरकार उन्हें नशे के गर्त में धकेल रही है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य सरकार के इन किसान विरोधी व जनविरोधी निर्णयों की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि किसानहित और जनहित में सरकार इस पर पुर्नविचार करे अन्यथा आम आदमी पार्टी इन मुद्दों पर सरकार के खिलाफ़ सड़कों पर आने को बाध्य होगी।
-इंद्रजीत सिंह असवाल,पाैडी गढ़वाल उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *