उत्तराखंड- जनपद पाैडी गढ़वाल कण्वाश्रम कीमसेरा भरत जन्म भूमि का जीर्णोद्धार एव मालिनी नदी एवं मालिनी घाटी का संरक्षण सम्बर्धन एवं पुनः कण्वाश्रम की स्थापना यमकेश्वर विधानसभा का सबसे पिछडा क्षेत्र है सम्पूर्ण मालिनी घाटी एवँ समस्त भरत नगरी यँहा पर किसी भी प्रकार विकास नही हो पाया है अतः इस समस्त क्ष्रेत्र ,मलियाना बडुल गांव से लेकर सौड्ड ,माडे, धार गांव ,चैर, जवद्गड , जुड़ा , सौटियाल धार, गहड्ड ,बल्ली ,मथाना, इड ,चौण्डली भरत नगर उतिर्च्छा सिमलना चुन्ना महेड़ा कैंडल गांव, धूर, भरपूर ,स्यालघड़ , विंदुल गांव, खोलकंडी , कण्वाश्राम कीमसेरा ,फ्लिंक्यात, गुलशुगड , जमुंक्यात ,डबराल गावँ , इत्यादि गावँ वासियों को अब आपसे उम्मीद है कि आप इस क्षेत्रः का विकास करेंगे और हम को आशा है कि आप अवश्य ही इस क्षेत्र का विकास करेंगे ।
मालिनी घाटी एवँ समस्त भरत नगरी क्षेत्र की मूलभूत समस्या ।
1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
2 कण्वाश्रम विद्यापीठ ( इंटर कालेज )
3पानी की समस्या हर गांव की
4 सड़क परियोजना
5 भरत माता शकुन्तला पर्यटन प्रशिक्षण केंद्र
6 महिलाओं के लिए सिलाई बुनाई केंद्र
7 भरत क्रीड़ास्थली ताकि बच्चे अपने बौद्धिक विकास के साथ साथ अपना शाररिक एवँ मानसिक विकास भी कर सके ।
8 प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक आधुनकि एवं उच्च शिक्षण गुणवत्ता ।
9 महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य में सहयोग ।
10 सम्पूर्ण मालिनी नदी एवम घाटी ,तपोवन का संरक्षण एवं सम्वर्धन एवं सौन्द्रियकरन एवँ नहरीकरण ।
11 चौकी घाट से पौखाल व मालनिया से चँडाखाल कांडाखाल तक सड़क मार्ग ।
12 अमोला तछल्ला ओर जौरासी महाबगढ़ तक रोड से जोड़ने का कार्य भी हो ।
13 कण्वाश्रम कीमसेरा एवं भरत जन्म भूमि का जीर्णोद्धार पुनः कण्वाश्रम की स्थापना ।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट