उत्तराखंड/देहरादून- उत्तराखंड जनपद देहरादून के विकासखंड विकासनगर में आज भारतीय किसान संघ की नई कार्य कारणी का गठन किया गया इस सभा का संचालन प्रदेश काेषाध्यक्ष नरेश चंद्र नाैटियाल ने किया। नाैटियाल जी का कहना था कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा संचालित कई महत्वाकांक्षी योजनाएँ चल रही है परंतु जानकारी के अभाव में गाँवों में इनका लाभ किसानाें काे नही मिल पा रहा है यदि किसान संगठित होकर अपने सामने आने वाली समस्या काे सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगा ताे आसानी से आम किसान काे भी सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा उनका कहना था कि भारतीय किसान संघ राजनीतिक संगठन नही है इसलिए इस संगठन में सभी सम्मानित पार्टियों के लाेगाें का हार्दिक स्वागत है ।
इस बैठक काे ग्राम सभा रूदरपुर के पूर्व ग्राम सभा प्रधान पति प्रवीण बंसल के घर पर हुई व इस सभा में विलाेक कार्य कारणी के गठन के लिए दाे सदस्यों की टीम बनाई गई जिसमें प्रवीण बंसल व जिला महामंत्री राजेंद्र सकलानी काे बनाया गया फिर सर्व सहमति से कार्य कारणी का गठन किया गया जाे कि इस प्रकार से है
वीर सिंह थापा द्वारा अध्यक्ष पद के लिए स्वरूप सिंह ताेमर ग्राम कटा पत्थर के नाम का प्रस्ताव पेश किया गया जिसे अनुमाेदन दाैलत सिंह ताेमर ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महावीर सैनी काे चुना गया जिसका अनुमाेदन नरेश चंद्र नाैटियाल व तेजपाल सिंह के द्वारा किया गया आैर काेषाध्यक्ष पद पर जागीर सिंह जिनका अनुमाेदन लाल बहादुर थापा व श्रीपाल ताेमर द्वारा किया गया मंत्री पद पर राजेंद्र धीमान जिनका अन्माेदन सुभाष चाैहान जगदीशशवर ताेमर ने किया व महिला पद पर रक्षा देवी जिनका अनुमाेदन श्रीमती प्रियंका देवी व श्रीमती कमलेश ने किया । संरक्षक मंडल के सदस्य जगदीशवर चाैहान व सुभाष चाैहान काे सर्व सहमति से चुना गया।
इस माैके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष स्वरूप सिंह ताेमर ने कहा कि मै किसान का बेटा हूँ व सरकार द्वारा किसानाें के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएँ संचालित की जा रही है परंतु शायद धरातल पर जानकारी के अभाव में नही पहुँच पाई उनके गाँव में सिंचाई के साधन नहीं है व विकासखंड विकासनगर की मंडी परिषद में किसानाें के लिए शौचालय पेयजल व बैठने के लिए जगह नहीं है इन सब समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कारणी राज्य सरकार से अनुरोध करेगी
इसी क्रम में महामंत्री राजेंद्र सकलानी ने कहा कि पद पर उस व्यक्ति को बैठना चाहिए जाे धरातल पर किसानों की समस्या का समाधान करवा सके सरकारी योजनाओं का लाभ किसानाें काे दिलाने में मदद करे व हर माह में 8 तारिक काे किसानाें की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा सी डी आे कार्यलय पर विभाग द्वारा समाधान करवाया जाता है
वेदपाल सिंह पुंडीर का कहना था कि सरकार द्वारा खेती के लिए आधुनिक यंत्र सबसिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही है परंतु उनके यहां इसकी जानकारी ही नहीं है किसानों के लिए हर गाँव में काेलड सटाेरेज हाेने चाहिए सरकार द्वारा अनाज के सही मूल्य मिलना चाहिए व किसान के बच्चे भी टैकनीकल शिक्षा उच्च शिक्षा मिलनी चाहिए जिसके लिए हमारे क्षेत्र में आई टी आई आदि कालेज खुलने चाहिए इस बैठक में तीस से चालीस गाँवों के किसान समलित हुये
इस माैके पर नरेश नौटियाल प्रवीण बंसल सुरेंद्र कुमार महेन्द्र नेगी प्रेम सिंह जगमोहन सिंह यशवंत सिंह राजपाल सिंह सुनील तोमर विशंभर तोमर जगदीश्वर चौहान रघुवीर शर्मा लाल बहादुर थापा विक्रम सिंह दौलत तोमर संगीता देवी रक्षा देवी प्रियंका देवी चंद्रकला देवी इंदरजीत सिंह असवाल आदि मौजूद थे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट