उत्तराखंड- यह तस्वीर जनपद पाैडी गढ़वाल के विकास खंड बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम थबड़िया मल्ला की है जहां 13 तारीख को होने वाली शादी के कार्य के लिए 2 दिन पहले खच्चरों से हजारों लीटर पानी का भंडारण किया जा रहा है ताकि शादी में आए मेहमानों के लिए कोई कमी न रह जाए।
गांव में पानी न होने के कारण यहां के निवासियों को ऐसे ही अनेकों अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
ऐसे ही अनेक गांव है जहां अभी तक विकास की किरण नही पहुंची । गांव के लोग कई बार अपनी समस्याओं को लेकर अपने जनप्रतिनिधियों से मिल चुके हैं लेकिन झूठे आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी नही मिलता और ये झूठा आश्वाशन भी केवल चुनाव से कुछ समय पहले ही मिलता है चुनाव के बाद तो क्या होता है ये आप सब जानते ही हैं।
जनपद पाैडी गढ़वाल के विकासखंड बीराेखाल रिखणीखाल क्षेत्र के लगभग आधे से ज्यादा गाँव में पानी की भारी कमी है लाेगाें काे पानी के स्रोत के लिए एक एक दाे दाे किलाेमीटर दूर जाना पडता है जब गाँव में शादी या काेई अन्य कार्य हाेता है ताे इसके लिए खचराें द्वारा पानी की पूर्ति की जाती है एेसे ही हालात इस क्षेत्र में सडक की भी है कई गांव सडक से दस दस किलाेमीटर दूर हैं व चढाई वाला रास्ता है चिकित्सा सेवा भी विफल है यहां अस्पताल ताे है पर डाक्टर दवाई नही। राज्य सरकार एक नजर इस आेर भी डालें आखिर ये भी उत्तराखंड वासी है।
पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट