पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड देवभूमि उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल में राजाखेत से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई।
खबर है कि 10 साल की नाबालिग बालिका के साथ एक मुस्लिम युवक ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
कहा जा रहा है कि 10 साल की नाबालिग बालिका ने जब अपनी माता से शिकायत की तो उसकी माताजी ने तुरंत तत्काल हिम्मत दिखा कर राजाखेत मार्केट में जाकर उस युवक की खूब धुलाई की एकाएक पूरे मार्केट में खबर फैलने से भड़का गुस्सा युवक पर खूब बरसा फिर कुछ समय बाद युवक को पीपलडाली थाने में पुलिस के हवाले कर दिया गया।
देवभूमि उत्तराखंड जो अपने शांति और खूबसूरती से जाना जाता है आज हमारे पहाड़ में ऐसी घटनाएं आम तौर पर सुनने के लिए मिल रही है।
जो कि वाकई शर्मसार करने वाली बात है आज वाकई प्रशासन और सरकार को इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने पड़ेंगे नहीं तो आज पहाड़ को मुजरिमों का गढ़ बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट