पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद देहरादून में आज दिनांक 1 अक्टूबर 2018 दिन सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल देहरादून महानगर इकाई ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी प्रभारी के ऊपर मारपीट का मुकदमा दर्ज करने तथा चौकी प्रभारी के तत्काल निलंबन की मांग करी। उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर की शाम को 5:00 बजे लक्ष्मण चौक चौकी प्रभारी अपने साथ कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर गांधीग्राम स्थित सब्जी मंडी पहुंचे तथा गली में सब्जी बेच रहे ठेली वालों को दोनों ओर से घेरकर बर्बर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में हीरालाल तथा साकिब के हाथों में गंभीर चोटे आई है। लाठीचार्ज के कारण खुदा बख्श नामक व्यक्ति चोट बर्दाश्त नहीं कर सका और बेहोश हो गया। बाद में खुदा बख्श के परिजन उसे लेकर लक्ष्मण चौक स्थित आशुतोष नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। जहां पर अभी तक खुदा बख्श को होश नहीं आया था। आज दोपहर 12:00 बजे कांवली रोड के गांधीग्राम में सब्जी ठेली लगाने वाले लगभग साठ व्यक्ति उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में पहुंचे तथा वहां से महानगर अध्यक्ष संजय छेत्री तथा वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचे।महानगर अध्यक्ष संजय छेत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी शंकर सिंह बिष्ट को चौकी प्रभारी के खिलाफ सब्जी ठेली वालों की ओर से लिखी गई तहरीर सौंपते हुए बताया कि पीड़ितों द्वारा दल को सूचना दी गई की गांधीग्राम में किसी तोमर नामक व्यक्ति के प्लॉट में सब्जी मंडी का संचालन होता है।जिसमें सब्जी विक्रेताओं द्वारा प्रतिदिन प्रति ठेली के हिसाब से तोमर नामक व्यक्ति को किराया दिया जाता है। जो व्यक्ति किराया देने में सक्षम नहीं है वह लोग प्लॉट के पास गली में अपनी ठेलिया लगा कर आजीविका कमाते हैं। बताया गया कि कुछ दिन पहले ही लक्ष्मण चौक चौकी में प्रभारी बनकर आए चौकी प्रभारी द्वारा सब्जी विक्रेताओं से गली में ठेली लगाने की एवज में सुविधा शुल्क की मांग करी थी। जिस पर ठेली वालों ने असमर्थता जाहिर कर दी थी। ठेली वालों के इंकार से गुस्साए चौकी प्रभारी 29 सितंबर की शाम 5:00 बजे कुछ सिपाहियों को लेकर गांधीग्राम स्थित सब्जी मंडी पहुंच गए और गली में ठेली लगाने वाले लगभग 50 ठेली वालों को दोनों ओर से घेरकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिससे अनेक सब्जी विक्रेताओं को गंभीर चोटे आई है। उक्रांद के वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ने कहा कि अगर सब्जी विक्रेताओं द्वारा किसी नियम का उल्लंघन किया होता तो भी पुलिस को इतनी निर्दयता से लाठी चार्ज करने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसी स्थिति में ठेली का चालान या ठेली को सीज करने की कार्यवाही अमल में लाई जा सकती थी। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी पूर्वाग्रह के चलते चौकी इंचार्ज द्वारा लाठीचार्ज की कार्रवाई की गई हैं। इतना ही नहीं चौकी प्रभारी द्वारा सब्जी विक्रेताओं के तराजू तथा बाट़ तक अपने कब्जे में ले लिए गए तथा सब्जियों को नाली में गिरा दिया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चौकी प्रभारी के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो 3 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय पर सब्जी विक्रेताओं तथा उनके परिवार के साथ धरना दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय छेत्री तथा लताफत हुसैन के साथ नईम, पंकज, आफताब ,आलम, अक्लू, पप्पू, जावेद, आमिर, मुजम्मिल, मूलचंद, राजीव, श्रीमती सुनीता, साकिब, असलम, मुकेश, अमित कुमार, पिक्कू, राधेश्याम, रामदास, राजा राम ,आशीष, हरेंद्र, शंभू, मनोज ,मनीष ,रितेश, लक्ष्मी, देवेंद्र ,हीरालाल आदि थे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट