उत्तराखंड कें स्पोर्ट्स कॉलेज में मिलेगा सिर्फ छठवीं में प्रवेश

देहरादून- राज्य के सरकारी स्पोर्ट्स कॉलेजों में अब केवल छठवीं कक्षा में प्रवेश मिलेगा। सरकार खेलों का स्तर सुधारने के लिए स्पोर्ट्स कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया को बदलने जा रही है।
खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय ने सचिवालय में खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स कॉलेजों में सालों से चल रही प्रवेश प्रक्रिया में सुधार के निर्देश दिए। खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा कि राज्य के दोनों स्पोर्ट्स कॉलेजों में अब नौवीं कक्षा में प्रवेश बंद किए जाएंगे। स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश अब केवल छठवीं कक्षा में ही मिलेंगे। प्रवेश के तीन साल बाद छात्रों का रिव्यू होगा और खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही नौवीं में प्रवेश दिया जाएगा। जो छात्र अच्छा नहीं खेल पाएंगे उन्हें नौवीं में बाहर कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से छात्र खेलों को शुरू से ही गंभीरता से लेंगे। खेल मंत्री ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेजों में अब छठवीं कक्षा में सीटों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। पहले छठवीं कक्षा में 40 सीटें होती थी अब इन्हें बढ़ाकर 60 किया जाएगा। इससे ज्यादा संख्या में स्पोर्ट्स कॉलेज में छात्रों को प्रवेश का मौका मिलेगा। खेल मंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान राज्य में खेल सुविधाएं को बढ़ाने पर भी है। इसलिए खेल की बेसिक सुविधाओं पर फोकस किया जा रहा है।

छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा:-

राज्य के स्पोर्ट्स कॉलेजों में अब बालकों की तरह बालिकाओं के लिए भी छात्रावास की सुविधा दी जाएगी। बुधवार को सचिवालय में खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक के दौरान खेल मंत्री ने इसके निर्देश दिए। खेल मंत्री ने कहा कि बालिकाओं को भी खेल में पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए स्पोर्ट्स कॉलेजों में बालिका छात्रावास की सुविधा दी जाएगी।

पीपीपी मोड पर दिए जाएंगे स्टेडियम और स्वीमिंग पूल:-

खेल मंत्री ने बताया कि रुद्रपुर खेल स्टेडियम को पीपीपी मोड पर दिया जाएगा। इसके साथ ही हल्द्वानी और काशीपुर के स्वीमिंग पूल को भी पीपीपी मोड पर देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जल्द ई टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खेल मंत्री ने बताया कि पीपीपी मोड पर दिए जा रहे स्वीमिंग पूल में सरकारी स्कूलों से पढ़ रहे बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे मिलने वाले पैसे से सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *