उत्तराखंड :स्वास्थ्य सेवाऍ बेहाल दून अस्पताल एम्स ऋषिकेश हिमालयन अस्पताल जाैली ग्रांट जैसे अस्पताल शो पीस बने हुए है । दुर्गम विकास खंड भिलंगना के ग्राम बड़कोट द्वारी के राकेश बेलवाल गिरने से घायल हो गए ।उनको पीएचसी पिलखी ने हायर सेंटर दून अस्पताल ले जाने को कहा । घायल राकेश बेलवाल उम्र 54 वर्ष को दिनाक11 अप्रैल 2018 को शाम को दून अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया । दो घंटे बाद दून अस्पताल ने यूरो सर्जन न होने की बात कहकर रात को ही एम्स ऋषिकेश ले जाने को कहा । रात में ही घायल राकेश बेलवाल को को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया । स्वास्थ्य सेवाओ के नाम पर सफेद हाथी बना एम्स ने स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध न होने की बात कह कर घायल को जोलीग्रांट ले जांए । रात को ही घायल राकेश बेलवाल को जोलीग्रांट ले जाया गया । जोलीग्रांट ने मशीन खराब होने की बात कह कर इन्द्रेश अस्पताल ले जाने को कहा । सारी रात गम्भीर घायल राकेश बेलवाल को राज्य के जाने-माने अस्पतालों के चक्कर कटवाये। अब इन्द्रेश में इलाज के लिए टेस्ट कराये जा रहे हे । इस प्रकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं आमलोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है । मुख्य मंत्री के ओएसडी को घायल की जानकारी भी दी गयी लेकिन कंही संवेदनशीलता नजर नही आई । प्रदेश में पहाड़ पर रहने वालो के साथ इस तरह की उपेक्षा काफी गैर जिम्मेदाराना है । इन अस्पतालों में इस तरह की लापरवाही की जाँच की जानी चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को देने में लापरवाह व्यवस्था में सख्ती से सुधार की आवश्यकता है। घायल राकेश बेलवाल सर्जरी वार्ड न5 में भर्ती है।
उत्तराखंड सरकार ने यदि स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर गंभीरता नही दिखाई तो पहाड़ के लोगों को पलायन किसी भी हालत में रूक नहीं पायेगा।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट