उत्तरप्रदेश के गोरखपुर पुलिस ने छपरा जिले के नयागांव में की छापेमारी

बिहार:(छपरा) उतरप्रदेश के गोरखपुर पुलिस रविवार को किसी कांड के सिलसिले में नयागांव थाना पहुँचकर थानाध्यक्ष सरोज कुमार से बातचीत कर केस में तहकीकात के लिये मदद मांगी, जिस पर थानाध्यक्ष ने सहायक अवर निरीक्षक रामविनय को गोरखपुर पुलिस को मदद करने को कहा।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस के सहयोग से गोरखपुर यूपी पुलिस ने नयागांव में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त स्वर्गीय नरसिंहदत्त पाण्डेय के पुत्र सुमन पाण्डेय के घर पर छापेमारी कर सुमन पाण्डेय को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ गोरखपुर यूपी लेकर चली गई।इस बाबत थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गोरखपुर में सुमन पाण्डेय पिता स्वर्गीय नरसिंहदत्त पांडेय,थाना नयागांव जिला सारण के खिलाफ कोई केस चल रहा है इसी सिलसिले में यूपी पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर गोरखपुर ले गई है।।
रिपोर्ट:- गोपाल सहनी, व्यूरोचीफ छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *