बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार मे सोमवार को मुख्यमंत्री की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में पहुंचे कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता विभाग के मंत्री जेपीएस राठौर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीबीएसई 12वीं मे ऑल इंडिया में तृतीय रैंक, प्रदेश मे दूसरी और जोन में पहली रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा स्तुति वर्मा को डीएम अविनाश सिंह की ओर से ई-स्कूटी दी गई। वहीं, जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल और इंटर इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले केशव और माधव प्रजापति टैबलेट दिए गए। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल-2025 मे जिला स्तर पर टॉप फाइव मे प्रशंसा, कृष्ण कुमार, शेखर राठौर, आर्यन शाक्य, आयुष गुप्ता और इंटरमीडिएट में जिले के टॉप फाइव मे तूबा खान, डिंपल मौर्य, रिया सोमवंशी, अनन्या मौर्य, निम्मी पून, शादिया खान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालन, डिजिटल लाइब्रेरी संचालन, समर कैम्प संचालन के लिए शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षक कमलेश यादव, प्रत्यूष प्रसून उपाध्याय, गायत्री यादव, नीरज वर्मा, चन्द्रकांता माथुर को टैबलेट वितिरत किए गए। स्मार्ट कक्षाओं के के संचालन के लिए प्राथमिक विद्यालय कुइया रामपुर भुता से नितेश पांडे, प्राथमिक विद्यालय कादरगंज फरीदपुर की एग्रेवल हिमाली, कंपोजिट विद्यालय आईवीआरआई नगर क्षेत्र की नीति छाबड़ा, कंपोजिट विद्यालय फतेहगंज पश्चिमी की सरिता शुक्ला, डिजिटल लाइब्रेरी के लिए कंपोजिट विद्यालय टांडा आलमपुर जाफराबाद के सुरेश कुमार, कंपोजिट विद्यालय बल्ली शेरगढ़ के झांझन लाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर चिकटिया के ओमेंद्र पाल सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय डडिया नवाजिश अली भुता के बैजनाथ, समर कैंप संचालन के लिए कंपोजिट विद्यालय जसौली नगर क्षेत्र की अनुदेशक कुसुम मौर्य, प्राथमिक विद्यालय फरीदापुर इनायत खान बीथरी चैनपुर की शिक्षामित्र सोम प्यारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि बच्चियों के बेहतर भविष्य और शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को कक्षा 12 तक उच्चीकृत किया गया है। विद्यालयों में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। यह प्रदेश का बदलता स्वरूप है। इस दौरान सांसद छत्रपाल गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक डॉ. एमपी आर्य, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव