उड़ान संस्था ने ऋषिकेश की प्रधान अध्यापिका रजनी को किया उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित

* रजनी को मिला उड़ान उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान

* उड़ान शैक्षिक सांस्कृतिक सामाजिक सेवा समिति और रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली ने ऋषिकेश की प्रधान अध्यापिका को किया सम्मानित

* डॉ. अमित शर्मा ने शैक्षिक मुद्दों, समस्याओं व नवाचारों पर की गोष्ठी

बरेली। उड़ान शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सेवा समिति बरेली और रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी शिवानंद मेमोरियल राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुनिकीरेती, ऋषिकेश की प्रधान अध्यापिका रजनी को शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान हेतु उड़ान उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम उड़ान शैक्षिक, साहित्यिक, सामाजिक सेवा समिति और रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। रजनी स्वामी शिवानंद मेमोरियल राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुनिकीरेती, ऋषिकेश की प्रधान अध्यापिका हैं। रजनी को उड़ान शैक्षिक, साहित्यिक, सामाजिक सेवा समिति और रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड ने संयुक्त रूप से किया सम्मानित। साथ ही बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने ऋषिकेश के शिक्षकों संग शैक्षिक समस्याओं और नवाचारों पर गोष्ठी की और अपनी स्वर्गीय मां ऊषा शर्मा की स्मृति में संपादित व राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार और और वन व पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, प्रोफेसर राज कुमार आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व में विमोचित पुस्तक ‘मां – एक अनोखा रिश्ता’ भी भेंट की। इस मौके पर शिक्षक जयवीर सिंह, रोशन लाल, सुनीता पाल, शुभ्रा शर्मा, वैष्णवी, प्रज्ञन्य शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *