संयोजक डॉ. अमित शर्मा ने विश्व शिक्षक दिवस और अपनी मां की पुण्य तिथि पर किया देश के 21 शिक्षकों का सम्मान
हरियाणा, उत्तराखंड, लखनऊ, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर और बरेली के चुनिंदा शिक्षकों का हुआ सम्मान
प्रोफेसर डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र, प्रोफेसर डॉ. प्रभात शुक्ल और आयोजक डॉ. अमित शर्मा की एम.एड. स्तरीय पुस्तक ‘फिलोसॉफिकल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन’ का भी हुआ विमोचन
बरेली। उड़ान शैक्षिक, सामाजिक सेवा समिति बरेली द्वारा ‘उड़ान: राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2025’ का भव्य आयोजन किया गया
जिसमें संयोजक डॉ. अमित शर्मा ने विश्व शिक्षक दिवस और अपनी मां की पुण्य तिथि पर देश के 21 चुनिंदा शिक्षकों का सम्मान किया गया। चयनित शिक्षकों में हरियाणा से सुनीता शर्मा, नैनीताल से प्रोफेसर रीता पंत, अल्मोड़ा से प्रोफेसर आरती सिंह चौहान, शाहजहांपुर से प्रोफेसर प्रभात शुक्ल, डॉ. अरविंद शुक्ल, बरेली से प्रोफेसर शिव स्वरूप शर्मा, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. रविशरण सिंह चौहान, डॉ. बीनू सिंह, डॉ. कवींद्र सिंह, मोहम्मद ज़िया उल हसन, विजय त्रिपाठी, फैमीना मेराज, नुसरत जहां, महिपाल सिंह, संजीव शर्मा, डॉ. लाल बहादुर गंगवार, के के शर्मा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस पीजी कॉलेज शाहजहांपुर के प्रोफेसर एवं इग्नू कॉर्डिनेटर डॉ. प्रभात शुक्ल ने की। विशिष्ट अथिति जय नारायण सरस्वती इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. रवि शरण सिंह चौहान और अश्वनी कुमार रहे। डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ. संजीव शर्मा, ज्योति शर्मा, गौरव पांडे, प्रीति, जय प्रकाश शर्मा, शुभ्रा शर्मा, तृप्ति उपाध्याय, अजय शर्मा, शोभित, स्नेहा, सृष्टि शर्मा, प्रज्ञन्य शर्मा, वैष्णवी, शिखर, कृष्णा मौर्य, अभय राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा।प्रोफेसर डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र, प्रोफेसर डॉ. प्रभात शुक्ल और आयोजक डॉ. अमित शर्मा की एम.एड. स्तरीय पुस्तक ‘फिलोसॉफिकल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन’ का भी विमोचन किया गया। संचालन सृष्टि शर्मा ने किया। उड़ान संस्था द्वारा पूर्व आयोजित की गईं विभिन्न ऑनलाइन ऑफलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।