उड़ान कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए कैंप:गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई,लगाई गई वैक्सीन, बने श्रम कार्ड

आगरा- शनिवार को जनपद की चार मलिन बस्तियों प्रकाश नगर (छत्ता) , नाल बुढ़ान सैयद, खतैना और बसई खुर्द में उड़ान कार्यक्रम के तहत विशेष कैंपों का आयोजन हुआ। इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विशेष स्टॉल लगाए गए। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर लोगों के वैक्सीन लगाई गई। श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड बनाए गए।

बसई खुर्द मलिन बस्ती में उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर लगाया गया। इस मौके पर किशोरियों और गर्भवती व बच्चों का वजन लिया गया। गर्भवती महिलाओं प्रतिदिन आयरन की गोली खाने की जानकारी दी गई। उन्हें अतिरिक्त आहार खाने व दिन में दो घंटे आराम करने की भी सलाह दी गई। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं बबीता, नगीना, नवल देवी, कुसुमलता की गोदभराई की गई। आकांक्षा, युग, जिगरा व तान्या को हलवा खिलाकर अत्रप्राशन किया गया। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें एनआरसी सेंटर भेजा गया।
बुढ़ान सैयद प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का उदघाटन जेडएसओ ने किया। इस अवसर क्षेत्र की तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई हुई। उन्हें गोदभराई की थाली दी गई। इसके साथ ही तीन बच्चों का सूजी का हलवा खिलाकर अन्नप्राशन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र नाला बुढ़ान सैयद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रितु, सुनीता लवानियां, मोना चावला व मुख्य सेविकाएं आरती गुप्ता व अलका मिश्रा उपस्थित रही। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू खंडेलवाल, मीरा, रेखा, मधु, कुसुम, दीपमाला, रीना गुप्ता मौजूद रहीं। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र भारती व यूनिसेफ से अरविंद मौजूद रहे।
लोहामंडी क्षेत्र के खतैना स्थित चंचल चौक पर भी विशेष शिविर लगाया गया। यहां पर यूनिसेफ की ओर से बीएमसी शायना परवीन ने सहयोग किया।
विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल
समाज कल्याण विभाग- वृद्धा पेंशन, शादी अनुदान, परिवारिक लाभ की जानकारी दी गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय द्वारा – विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी
नगर निगम – खाद बनाना, कूड़े-करकट का निस्तारण किया गया।
श्रम विभाग- ई-श्रम कार्ड बनाने की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग- कोविड वैक्सीनेशन और रूटीन टीकाकरण किया गया।

– योगेश पाठक आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *