उज्जवला योजना के तहत गरीबों को बाँटे गए गैस कनेक्शन

शाहजहांपुर। उज्जवला योजना के तहत रोहित गैस एजेंसी पर गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गए। गैस कनेक्शन ददरौल से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह की उपस्थिति में वितरित किये गए। गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन कैम्प रोहित गैस एजेंसी के स्वामी रोहित बहल के द्वारा लगाया गया। जिसमें चूल्हा सिलेंडर कनेक्शन पात्र महिलाओं को वितरित किया गया। इस मौके पर विधायक मानवेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है। जिससे गरीब तबके के सभी लोगों का इसका सीधा लाभ मिल रहा है। गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन देने का काम पीएम मोदी ने किया है। उज्वला योजना के जिला प्रभारी युवा नेता राजकमल वाजपेयी ने कहा कि जब से केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है। तब से पीएम मोदी दिन रात सिर्फ गरीबों के बारे में दिन रात सोंचकर उनके लिए हितकारी योजनाएं देकर सीधा लाभ देने का काम कर रहे है। चाहे निशुल्क गैस कनेक्शन हो या निशुल्क बिजली कनेक्शन हो। पीएम मोदी ने हर गरीब को गैस कनेक्शन व बिजली कनेक्शन देकर घर मे उजाला देने का काम किया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि व भाजपा नेता सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि केंद्र की सरकार हर गरीब के साथ है। पूर्व में गांव की महिलाएं चूल्हा जला जला कर उनकी आंखों में बहुत कष्ट होता था। धुंआ के प्रभाव से अक्सर महिलाएं बीमार पड़ जाती थी। जैसे तैसे खाना बना पाती थी। इस बात की चिंता प्रधानमंत्री जी को थी। इसलिए इस चिंता को ध्यान में रखकर निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। इस अवसर पर विजय जौहरी, पंकेश मिश्रा सांसद, सुरेंद्र सक्सेना,राजेश गंगवार पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *