उजियारपुर में शिक्षक की निर्मम हत्या के घटना की सीबीआई जाँच की मांग उठी

बिहार: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखण्ड के अकहा विशनपुर निवासी शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह के नर्मम हत्या के चार दिनों बाद भी हत्यारा की पहचान पुलिस- प्रशासन के द्वारा नही किए जाने पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। वहीँ 7 जुलाई को जब दिवंगत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय महादेव स्थान रायपुर से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे तो अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोर गोली चला कर निर्मम हत्या कर दिया था। हत्या के चार दिनों बाद भी गाँव में दहशत का महौल बना हुआ है। कोई किसी को कुछ नही बता पा रहा है। काना-कानी दबे जुबान ग्रामीणों में चर्चा यह भी है कि विद्यालय में पूर्व के प्रभारी के द्वारा अवैध निकासी भी हत्या का कारण हो सकता है। वहीँ कुछ लोग हत्या की घटना का कारण भूमि विवाद से भी जोड़ कर देखते जा रहे है। पीड़ित परिवार के कोई भी सदस्य दहशत के मारे कुछ भी बताने को तैयार नही है। पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने के दौड़ान ग्रामीणों के साथ बैठक में सीपीआई (एम) के राज्य कमेटी सदस्य अजय कुमार, रामाश्रय महतो, उमेश सहनी,भाकपा (माले) के प्रखण्ड सचिव फूलबाबू सिंह, विष्णुदेव सिंह, रालोसपा के नेता अनन्त कुशवाहा आदि ने हत्यारों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने, आश्रितों को 20 लाख रूपये मुआवजा देने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के अलावे निर्मम हत्या के घटना की सीआईडी से जाँच कराने की मांग कि है। भाकपा(माले) नेता फूलबाबू सिंह ने कहा कि बढते अपराध पर रोक लगाने, हत्या की घटना की सीआईडी से जाँच कराने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर 16 जुलाई 2018 को भाकपा(माले) के द्वारा समस्तीपुर एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *