बरेली। भूमिगत ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई के चलते शुक्रवार से ईसाइयों की पुलिया से खुर्रम गौटिया जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया जाएगा। यहां से जाने वाले वाहन अब श्यामगंज होकर आगे जा सकेंगे। श्यामगंज से वाहनों को गुजारने से वाहन चालकों को दिक्कते होंगी, क्योंकि यह रास्ता जगह-जगह पहले से ही उखड़ा पड़ा है। ट्रैफिक पुलिस ने श्यामगंज के पास से सामान हटाने के लिए जल निगम से कहा है, क्योंकि सामान नहीं हटने से वाहन गुजारने में दिक्कतें होंगी। सामान हटाने के बाद ही रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसके अलावा भारी वाहन दिन में फरीदपुर से बुखारा के रास्ते ही जा सकेंगे। शहर में नो एंट्री का समय खत्म होने के बाद एंट्री मिलेगी। सीवर लाइन की खुदाई की वजह से जगह-जगह जाम लग रहा है। बुधवार को बिना बताए बियावानी कोठी चौराहा पर खुदाई करने से दो घंटे जाम लग गया था। ट्रैफिक पुलिस की नाराजगी के बाद काम रोक दिया गया था। अब जल निगम के द्वारा बियावानी कोठी से खुर्रम गौटिया होते हुए ईसाईयों की पुलिया तक खुदाई की जाएगी। इसको लेकर जल निगम के अधिशासी अभियंता ने एसपी ट्रैफिक को लिखित में जानकारी दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की तैयारी की है। ईसाइयों की पुलिया से खुर्रम गौंटिया होते हुए वाहन बियावानी कोठी से कैंट व गांधी उद्यान की तरफ जाते हैं। इसके अलावा शहर के सिविल लाइंस के आसपास के वाहन भी यहीं से जाते हैं। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के दफ्तरों व रेलवे जंक्शन को जाने का यही प्रमुख रास्ता है। खुर्रम गौटिया के दूसरी तरफ भी रास्ता है, लेकिन इसमें वाहन बियावानी कोठी से मालियों की पुलिया की तरफ से आते हैं। एक तरफ के रास्ते को बंद करने से वाहनों को श्यामगंज से होकर ही गुजारा जाएगा। ईसाईयों की पुलिया से श्यामगंज चौराहा तक सीवर लाइन की खुदाई की वजह से पहले से ही सड़क उखड़ी पड़ी है। सबसे खराब हालात आजाद इंटर कॉलेज के सामने हैं। यहां पर काफी दूर तक सड़क बराबर तक नहीं की गई है। इसके अलावा यहां से लेकर श्यामगंज चौराहा तक ऑटो, टैंपो, ई-रिक्शा व ठेले वालों का कब्जा रहता है। जिससे पहले से ही जाम लगता है। अब इस रास्ते पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा तो जाम काफी लगेगा। गांधी उद्यान की तरफ जाने वाले वाहन श्यामगंज से विकास भवन रोड से होकर गुजारे जाएंगे। इसके अलावा पटेल चौक की तरफ जाने वाले वाहन कालीबाड़ी होकर गुजारे जाएंगे। यह रास्ता पहले से ही सीवर लाइन डालने की वजह से उखड़ा पड़ा है। इसे पत्थर डालकर बराबर तो किया गया है लेकिन इस पर अभी भी काम चलता रहता है। इसके अलावा आगे बरेली कॉलेज से पटेल चौक तक नगर निगम के सामने भी एक तरफ की सड़क उखड़ी है और दूसरी तरफ सब्जी मंडी की वजह से रास्ता बंद रहता है। छोटे वाहन तो इस रास्ते से गुजर जाएंगे, लेकिन रोडवेज बसें व अन्य वाहनों को गुजरने में दिक्कत होगी। यदि बसों को विकास भवन रोड पर भेजा जाएगा तो बसों को मुड़ने में दिक्कत होगी।।
बरेली से कपिल यादव