बरेली। जनपद मे नगर निगम का चुनाव 628 बूथों पर ईवीएम के जरिए होगा। मंगलवार को डेलापीर मंडी मे मॉक पोल शुरू हुआ। जिसमे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आम मतदाताओं ने ईवीएम से मॉक पोल किया। एक्सपर्ट ने मौके पर लोगों को ईवीएम से डाला गया वोट चेक भी किया। पिछले महीने से ईवीएम का डेलापीर मंडी मे एफएलसी की जा रही है। ईवीएम को चेक करने का काम पूरा हो गया। मंगलवार को मॉक पोल कराया गया। डेलापीर मंडी के हॉल 100 ईवीएम को मॉक पोल के लिए लगाया गया। ईवीएम को परखने के लिए लोगों ने कई-कई बार मॉक पोल किया। ईवीएम प्रभारी गंगाराम ने बताया कि बुधवार को भी मॉक पोल जारी रहेगा। डेलापीर मंडी आकर ईवीएम से मॉक पोल कर सकते है।।
बरेली से कपिल यादव