बरेली- इस साल ईद-उल-अज़हा यानि बकराईद का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा। इस संबंध में ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) बरेली सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है। कृपया निम्न बिंदुओं की ओर विशेष ध्यान देकर संबंधित विभागों तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का कष्ट करें ताकि बरेली सहित पूरे प्रदेश के शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में ईद-उल-अज़हा का त्योहार सुख-शांति के साथ मनाया जा सके।
पशु व्यापारियों और खरीदारों की सुरक्षा
प्रदेश भर में हजारों लोग साल भर जानवर पालकर बकरईद के मौके पर बाजार में बेचने लाते हैं। इसी से उनके परिवार का पालन-पोषण होता है। इसलिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि पशुओं को बाजार तक लाने में उन्हें किसी व्यवधान या असुरक्षा का सामना न करना पड़े। इसके लिए पशु व्यापारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। रास्ते में जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रहे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से पशु बाजार तक आने में व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ-साथ जानवर खरीदने वालों की सुरक्षा का भी इंतजाम किया जाए।
पशु बाजारों और आसपास के क्षेत्रों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि असामाजिक तत्व व्यापार और त्योहार में व्यवधान उत्पन्न न कर सकें।
कुर्बानी के स्थानों की सुरक्षा
जनता को उसकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त रखने के लिए सभी पुलिस चौकियों तथा थानों को निर्दश दिए जाएं ताकि पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर उचित प्रबंध कर लिए जाएं। सभी क्षेत्रों के सम्मानित नागरिकों से वार्ता कर क्षेत्र के हालात का जायजा लिया जाए और उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि कुर्बानी के स्थानों पर कोई अव्यवस्था न होने पाए।
कुर्बानी करने वालों की सुरक्षा
आम लोग अपने हाथ से कुर्बानी नहीं करते इसलिए कुर्बानी करने वालों के आने-जाने में व्यवधान से बचने के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए। आम जुबान में जिसे हिस्से वाली कुर्बानी कहा जाता है उसके लिए भी उचित व्यवस्था की जाए।
ईदगाह मस्जिदों के आसपास सुरक्षा तथा साफ-सफाई
ईदगाह ,मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश जारी किए जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। ईदगाह, मस्जिदों के आसपास सफाई का भी खास ध्यान रखा जाए।
स्मार्ट सिटी बरेली में बिजली व पानी सप्लाई सुचारू रखी जाए
इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों में बिजली सप्लाई में बाधा आ रही है। लोग गर्मी से बेहाल हैं इसलिए बिजली की ज़बरदस्त कटौती बंद होनी चाहिए। बरेली को स्मार्ट सिटी सहित कई नाम दिए जा रहे है मगर पूरे जिले को अंधेरे में झोक दिया गया है। इतनी ज़बरदस्त कटौती पिछली हुकूमतों के समय भी नहीं होती थी जितनी अब हो रही है। भीषण गर्मी और उसके बाद पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने की वजह से लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। ईद-उल-अज़हा के तीनों दिन बिजली सप्लाई सुचारू रखी जाए, साथ ही पानी की सप्लाई भी सुचारू रखने की व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर हाफिज इमरान रज़ा बरकाती अब्दुल हलीम खान अब्दुल लतीफ कुरैशी रजब अली साजु राजू बाबा ताज खान हनीफ अज़हरी मोहम्मद जुनैद रेहान यार खान मुजफ्फर अली इब्ने हसन राशिद रज़ा मौलाना तालिब रज़ा सय्यद रिज़वान रज़ा मुजाहिद रज़ा सय्यद मुशर्रफ हुसैन समीर रज़ा मोहम्मद चांद सलीम मिर्जा आरिफ रज़ा हाफिज आरिफ रज़ा रियाज रज़ा अख्तर रज़ा जाहिद अली मोहम्मद अहमद मौलाना अहमद रज़ा अफरोज रज़ा उवैस खान शाहरुख रजवी इश्तियाक रज़ा अनवर हुसैन मौलाना आरिफ रज़ा ताहिर रज़ा यासीन गद्दी सद्दाम हुसैन एडवोकेट अज़ीम रज़ा अफ़ज़ल रज़ा इशाकत अल्वी फरदीन रज़ा राशिद गद्दी फुरकान रज़ा सय्यद नासिर अली इस्लाम डायरेक्टर मोहम्मद तहसीन रेशू खान आफताब हुसैन मोहम्मद गद्दाफी मोहम्मद सैफ सलमान रज़ा मोहम्मद राजा सहित बड़ी तादाद में आर ए सी कार्यकर्ता वा पदाधिकारी मौजूद रहे
– बरेली से तकी रज़ा